पंचकोशी यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने नागा साधुओं का पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत

काफिला के साथ पंचकोशी यात्रा के तीसरे पड़ाव भीमचंडी पहुंचे नागासाधु

रोहनिया: पंचकोशी यात्रा के दौरान श्री पंचायती महानिर्वाणी श्री अस्थानेश्वर महादेव मंदिर कुरूक्षेत्र हरियाणा अखाड़ा के नागा साधुओं द्वारा कर रहे पंचकोश यात्रा के दौरान गुरुवार को पंचकोशी के दूसरे पड़ाव कंदवा से तीसरे पड़ाव भीमचण्डी लिए जाते समय देल्हना स्थित पंचकोशी मार्ग पहुंचा।

इस दौरान अष्टभुजा मंदिर पर पूर्व महामंत्री किसान मोर्चा एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता उदयभान ने उपस्थित सैकड़ो ग्रामीणों के साथ काफिला के साथ पैदल पंचकोश यात्रा कर रहे लगभग दो सौ नागा साधुओं को हर हर महादेव का नारा लगाते हुए फूलों की पंखुड़ियो की वर्षा करते हुए माला पहनाकर भब्य स्वागत किया।

इसके साथ ही सभी नागा साधुओं को जलपान कराया तथा नागा साधु के चरणों का धूल मस्तक पर लगाकर आशीर्वाद लिया। नागा साधु ने अष्टभुजा मंदिर पर दर्शन पूजन करने के उपरांत पुनः काशीपुर, मातलदेई , पयागपुर, असवारी होते हुए तीसरे पड़ाव भीमचंडी पहुंचकर मां भीमचंडी देवी तथा बाबा भोलेनाथ के मंदिर में दर्शन पूजन कर धर्मशाला में विश्राम किया।

नागा साधुओं के पंचकोशी यात्रा के दौरान रोहनिया तथा राजातालाब पुलिस के साथ एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव उनकी सुरक्षा व्यवस्था में लग रहे। स्वागत के दौरान उदयभान सिंह उदल, राज बिहारी पटेल, प्रदीप प्रजापति , राजबहादुर राजभर , विजय शंकर सिंह, अवधेश चौहान ओम प्रकाश पटेल ,राम जी चौहान, रामाश्रय चौहान ,चंद्रभान सिंह, अंकुर सिंह ,विजय बहादुर इत्यादि लोग शामिल रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *