वाराणसी: खुशी पाल कक्षा 11 की छात्रा है। ग्राम दनियालपुर, थाना शिवपुर वाराणसी की निवासी है। छात्रा 12 अप्रैल 2024 से लापता है। घटना की FIR बहुत हीलाहवाली की बाद 22 अप्रैल 2024 को शिवपुर थाने में दर्ज की गई है। FIR NO. 0158 (अपहरण) आज तक खुशी पाल का कुछ पता नहीं चल पाया है।
7 अगस्त 2024 को महिला संगठनों के आंदोलन के बाद एडीसीपी टी सरवरन सर ने उच्च स्तरीय न्यायिक जांच के आदेश दिए थे। न्यायिक जांच के आदेश के बाद भी प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में लगभग एक साल होने को है लड़की की बरामदगी न होना क्षेत्र में महिला सुरक्षा और पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़ा करता है। नाबालिग के परिजन तकलीफ में है।
हम महिला संगठन के सदस्य महिला सुरक्षा के मामले में इस प्रकरण में जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर वाराणसी से भी मिलने का प्रयास किया गया लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। आपसे निवेदन है की इस गंभीर मामले को हल करने के लिए उचित कारवाई के लिए हस्तक्षेप करें और समुचित दिशानिर्देश दें।









