
वाराणसी: सेवापुरी अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पावन अवसर पर प्रो सुमन मोहन ने राजकीय महिला महाविद्यालय में पांच-दिवसीय शर्मिष्ठा रेंजर्स प्रशिक्षण सकुसल संपन्न हो गया। श्री प्रो ने कहा की महिलाएं काॅंटों के बीच खिलने वाली वे पुष्प हैं, जो अपनी सुगंध से सारे विश्व को सुवासित करती हैं, वे घर की रसोई से अंतरिक्ष तक का सफर तय किया है, वे अभावों में भी बड़ी कुशलता से लक्ष्य हासिल करने में माहिर हैं।
उन्होंने छात्राओं को शुभकामाएं देते हुए कहा कि आप जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफल हों। समापन समारोह का आगाज प्रो सुधा पाण्डेय, प्रो सुमन मोहन एवं प्रो अर्चना गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो सुधा पाण्डेय ने अध्यक्षीय भाषण देते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण सीमित संसाधनों के उपयोग और तत्काल निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करता है, आप पर्यावरण को संरक्षित करते हुए समाज की सेवा के प्रति संकल्पबद्ध हों।
इस अवसर पर आयोजित कैम्फायर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें लोकगीत, राष्ट्र गीत, लोकनृत्य, लघु नाटिका एवं रोल प्ले किए गए , जो सम्मोहक थे। प्रशिक्षु अंजलि सिंह ने प्रशिक्षण का अनुभव साझा किया। प्रशिक्षक रामेश्वरी एवं उमेश केशरी ने सराहनीय योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रिया मिश्रा और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी प्रो अर्चना गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर प्रो रविप्रकाश गुप्ता, प्रो कमलेश कुमार वर्मा, प्रो सत्यनारायण वर्मा, गीता रानी शर्मा, डॉ घनश्याम कुशवाहा, डॉ कमलेश कुमार सिंह, डॉ सौरभ सिंह, राम किंकर सिंह, मिट्ठू राम एवं दयाराम यादव का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।