Search
Close this search box.

गाजीपुर: शिक्षण में टीएलएम के प्रयोग और निपुण लक्ष्य पर हुई बैठक, बीईओ ने दिए आवश्यक निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से सादात ब्लॉक के बीआरसी केंद्र पर संकुल शिक्षकों की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) सीताराम यादव ने की। इस बैठक में शिक्षण के दौरान टीएलएम (Teaching Learning Material) के प्रभावी उपयोग सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक में एआरपी, नोडल शिक्षक और शिक्षक संकुल के सदस्यों ने विद्यालयों में शिक्षण स्तर सुधार, निरीक्षण और विभागीय निर्देशों के पालन की जानकारी दी। बीईओ सीताराम यादव ने बताया कि शासन की मंशा है कि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई पूरी तरह से परिणामोन्मुख और व्यवहारिक हो। उन्होंने कहा कि “शिक्षक कक्षाओं में टीएलएम और प्रिंटरिच मटेरियल का अधिक से अधिक उपयोग करें ताकि बच्चे रुचिकर तरीके से सीख सकें।”

बैठक में बीईओ ने निपुण लक्ष्य की प्राप्ति, प्रत्येक माह तुलनात्मक सूचना उपलब्ध कराने, एमवीयू, समर्थ उत्तर प्रदेश 2047, अपार आईडी, ड्रॉप बॉक्स और एसओ-2 जैसे विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की। इसके अलावा शिक्षक संदर्शिका, बिग बुक, शिक्षण योजना निर्माण, शिक्षक डायरी, और अवशेष बच्चों को निपुण लक्ष्य प्राप्त करने हेतु बनाई गई कार्य योजना पर भी समीक्षा की गई।

बीईओ ने कहा कि “शासन की निपुण भारत पहल के अंतर्गत विद्यालयों में बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए निरंतर निरीक्षण और प्रशिक्षण जरूरी है। शिक्षकों को विभागीय बैठकों के माध्यम से अपडेट रखा जा रहा है, ताकि प्रत्येक विद्यालय अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर सके।” बैठक में सुशील चौबे, नोडल संकुल शिक्षक एवं अन्य शिक्षण संकुल सदस्य मौजूद रहे।

ब्यूरो चीफ– संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें