गाजीपुर। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर पूरे जनपद में भक्ति, उत्साह और तैयारी का माहौल दिखाई दे रहा है। नगर क्षेत्र से लेकर ग्रामीण अंचलों तक श्रद्धालु और प्रशासन दोनों ही स्तर पर तैयारी में जुटे हुए हैं। गंगा तटों, प्रमुख छठ घाटों और गांवों में सफाई अभियान युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है ताकि व्रती महिलाओं और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

नगर पालिका मुहम्मदाबाद सहित विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों में सफाईकर्मी पूरी तत्परता से जुटे हैं। गंगा घाटों की सफाई, कीचड़ हटाने, कूड़ा निस्तारण और रास्तों के समतलीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी रविंद्र मोहन ने बताया कि “नगर पालिका के सभी सफाई कर्मी पूरी मेहनत से कार्य कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। गंगा घाटों पर नियमित सफाई के साथ-साथ प्रकाश व्यवस्था और पेयजल जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।”
वहीं, ग्रामीण इलाकों में भी प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। एडीओ (पंचायत) अशोक कुमार ने जानकारी दी कि “नोनहरा, सेमरा, गौसपुर, गायत्री घाट सहित विभिन्न गांवों में सफाई अभियान जारी है। जहां रास्ते नहीं थे, वहां अस्थायी मार्ग तैयार किए जा रहे हैं ताकि व्रती महिलाएं आसानी से गंगा स्नान और अर्घ्य दे सकें।”
गांव-गांव में श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। महिलाएं व्रत की तैयारी में जुटी हैं, घरों की सजावट हो रही है, और घाटों की सुंदरता बढ़ाने में हर कोई अपना योगदान दे रहा है। शाम होते ही घाटों पर दीपों की टिमटिमाहट और भक्ति गीतों की गूंज वातावरण को दिव्य बना रही है।
छठ महापर्व के आगमन के साथ गाजीपुर में स्वच्छता, व्यवस्था और श्रद्धा का सुंदर संगम देखने को मिल रहा है। प्रशासन की सक्रियता और जनता की सहभागिता से उम्मीद है कि इस बार का छठ पर्व भव्य, स्वच्छ और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न होगा।
ब्यूरोचीफ – संजय यादव









