
गाजीपुर: जिले के गहमर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बारा गांव में दादी के दशकर्म करने गए दो युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस प्रशासन शव को खोजने में जुटी हुई है।

बता दें की बारा गांव निवासी मोहित कुमार शर्मा पुत्र अनिल कुमार शर्मा व अमन शर्मा पुत्र वीरेन्द्र शर्मा की गंगा के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। अनिल शर्मा व छोटे भाई वीरेन्द्र शर्मा दोनों खास भाई है। उनकी माता जी का देहांत विगत तीन दिनों पूर्व ही हुआ था और परिजन समेत पूरे परिवार के लोग गंगा किनारे दशकर्म की क्रिया रोजाना करने जाते रहे। ऐसे में परिवार के सभी लोग स्नान कर रहे थे।
इस दौरान परिवार के दो युवक गंगा में डूबने लगे। दोनों बच्चों को गंगा में डूबता देख चाचा वीरेन्द्र भी कूद गए लेकिन बच्चों को बचाने में असफल रहे। घटना का पता चलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ गंगा के तट पर पहुंच गई। ग्रामीणों द्वारा कई बार खोजबीन करने का प्रयास किया गया परंतु कोई कामयाबी नहीं मिली।
सुचना पर पहुचें एसडीएम संजय यादव ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम निकल गई है। खबर लिखे जाने तक ग्राम प्रधान आज़ाद खान और समाजसेवी अनिल यादव द्वारा स्थानीय गोताखोर को बुलाकर शव खोजने का प्रयास किया गया, परंतु कोई सफलता नहीं मिली। परिजनों का रो-रो रोकर बुरा हाल है।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।