गाजीपुर। थानाक्षेत्र के गदनपुर चट्टी पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। छठ पूजा से लौट रही तीन युवाओं की स्कूटी अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर में जा टकराई, जिससे एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, बहुरा गांव निवासी 20 वर्षीय बिपाशा राजभर पुत्री संजय राजभर, अपने फुफेरे भाई आर्यन राजभर (20) निवासी कछवन, थाना चंदवक, जौनपुर, और सहेली प्रतिमा राजभर (20) निवासी गोरखा, गाज़ीपुर के साथ छठ कार्यक्रम देखकर स्कूटी से घर लौट रही थी।
स्कूटी आर्यन चला रहा था, जबकि दोनों सहेलियां पीछे बैठी थीं। गदनपुर चट्टी पर अचानक स्कूटी अनियंत्रित होकर एक खड़े ट्रैक्टर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे बैठी बिपाशा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आर्यन और प्रतिमा गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने बिपाशा को मृत घोषित कर दिया और बाकी दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया।
ब्यूरोचीफ – संजय यादव







