
बलिया: रसड़ा नगर का अति प्राचीनतम प्यारेलाल चौराहे पर गोलंबर बनाए जाने की मांग के मद्देनजर शनिवार को एनएचआई आजमगढ़ की टीम ने प्यारेलाल चौराहा बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों संग चौराहे के चारों तरफ नाप-तौल कर हकीकत के रूबरू हुए.
गोलबंर बनाए जाने के लिए टीम द्वारा नाप-तौल के दरम्यान व्यापारियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. वर्षों पूर्व पीडब्लूडी विभाग द्वारा चंद्रशेखर आजाद चौराहे से लेकर कोटवारी मोड़ तक डिवाइडर बना दिए जाने से सड़क तो सुगम हो गई लेकिन प्यारेलाल चौराहे पर डिवाइडर की वजह से इसका वजूद समाप्त हो गया. जिसके चलते जहां आम यात्रियों को भारी दुश्वारियां उठानी पड़ रही है .
वहीं मूल रूप से स्टेशन रोड के व्यापारियों का कारोबार मंदा हो चला है, जिसको लेकर प्यारे लाल चौराहा बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में जिलाधिकारी, परिवाहन मंत्री, मुख्यमंत्री आदि को पत्रक देकर लोकतांत्रतिक तरीके से अपने इस मांग को पूर्ण कराने की मांग को लेकर संघर्षरत हैं.

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।