
मिर्जापुर: बड़ी बसही स्थित सेमफोर्ड स्कूल में विद्यालय के सदस्यों द्वारा होली मिलन समारोह एवं विद्यालय के सत्र 2025-26 सत्र के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक ई० विवेक बरनवाल ने आए हुए अतिथियों इन्द्र कुमार सिंह, शशी सिंह, एड० अमरेश चन्द्र पांडेय एवं सुषमा पांडेय का स्वागत माल्यार्पण एवं अबीर लगाकर किया।

प्रबंधक ई० विवेक बरनवाल ने कहा की होली का त्योहार असत्य पर सत्य के विजय का त्योहार है। जिसे सभी लोग एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर मनाते हैं। होलिका जिस दिन जलाया जाता है, उसी दिन भक्त प्रह्लाद को होलिका अग्नि में लेकर बैठी थी भक्त प्रह्लाद को मारने के लिए लेकिन अग्नि में होलिका ही भस्म हो गई।
श्री प्रबंधक ने कहा कि होली के इस त्योहार में प्राकृतिक रंगों का उपयोग करें और केमिकल वाले रंगों से दूरी बनाएं। कार्यक्रम में सभी सदस्यों के द्वारा होली से संबंधित गीत गाए गये एवं एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया गया। होली के इस कार्यक्रम में सभी लोग गोझिया, चिप्स, पापड़, ठंडाई का आनंद लिए एवं एक दूसरे को बधाई दी।
वहीं इस अवसर पर प्रधानाचार्य शैलेश पांडेय एवं नटवा विद्यालय की प्रिंसिपल श्वेता मेहरोत्रा खत्री ने भी होली के गीत गाए। कार्यक्रम का सफल आयोजन सुमित कुमार, सौरभ सेठ खत्री, हरप्रित कौर डंग, वंदना यादव एवं शैलेन्द्र पांडेय आदि के नेतृत्व में किया गया।
रिपोर्ट- बसन्त कुमार गुप्ता

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।