Search
Close this search box.

काशी में पुलिस की होली: कमिश्नर से लेकर सिपाही तक रंगों में हुए सराबोर, फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बनाया पिचकारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: पुलिस कमिश्नरेट में भी शुक्रवार को जमकर होली मनाई गई। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से लेकर सिपाहियों तक, सभी अधिकारियों ने रंग-गुलाल में सराबोर होकर होली का आनंद लिया। पुलिस लाइन से लेकर कमिश्नर आवास तक होली की धूम रही, जहां हर ओर रंगों की बौछार देखने को मिली।

इस खास मौके पर वाराणसी पुलिस ने अनोखे अंदाज में होली खेली। फायर ब्रिगेड की गाड़ी को दुनिया की सबसे बड़ी पिचकारी के रूप में इस्तेमाल किया गया, जिससे रंगों की बारिश हुई। जो काफी चर्चा का विषय बनी रही। आईपीएस अधिकारी से लेकर एसआई तक, सभी ने इस रंगीन माहौल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

सबसे ज्यादा चर्चा कपड़ा फाड़ होली की रही, जिसमें पुलिस कमिश्नर समेत कई अधिकारी भी शामिल हुए। होली के इस जोशीले अंदाज ने माहौल को और रोमांचक बना दिया। इस दौरान जिले के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे और उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर इस त्योहार का भरपूर लुत्फ उठाया।

Leave a Comment

और पढ़ें