
वाराणसी: पुलिस कमिश्नरेट में जॉइंट सीपी डॉ. के. एजिलरसन का ट्रांसफर कर दिया गया है। शासन के आदेश पर उनका लखनऊ यूपी-112 का पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तबादला किया गया है।
डॉ. के. एजिलरसन के जगह पर 2011 बैच के आईपीएस राजेश कुमार सिंह को कार्यभार सौंपा गया है। इससे पूर्व वह कानपुर कमिश्नरेट में एडीसीपी के पद पर तैनात थे।
इसके अलावा 2010 बैच के आईपीएस मनोज कुमार सोनकर को वाराणसी में पीएसी का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है। इसके पूर्व वह लखनऊ ATS में उपमहानिरीक्षक के पद पर कार्यरत थे।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।