वाराणसी: धर्म नगरी काशी में तेंदुए का आतंक देखने को मिल रहा है। पिछले 10-12 घंटे के दौरान तेंदुए ने तीन लोगों को जख्मी किया है। तेंदुए की दहशत ऐसी है कि वाराणसी के दर्जन भर गांव में लोगों की नींद उड़ी हुई है। लोगों के चेहरे पर खौफ साफ तौर पर देखन को मिल रहा है।लोग लाठी डंडे के साथ घरों के बाहर रखवाली कर रहे हैं।
तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीम लगातार कोशिश कर रही है, पिंजड़ा भी रखा है। संभावित जगहों पर जाल लगा दिया गया है। रात के वक्त लोगों को खास तौर पर बच्चों, महिलाओं को घरों से बाहर ना निकलने की सलाह दी जा रही हैं।
वहीं सुबह तेंदुआ की हरकतें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी, फिलहाल तेंदुए ने अभी तक तीन लोगों को जख्मी किया है, लेकिन प्रशासन के हाथ अभी भी खाली है।