Search
Close this search box.

Mi Diwali Sale 2024: 70% तक की छूट! जानें बेस्ट ऑफर्स और डील्स पर सस्ते में खरीदें Smartphones और TV

सस्ते में खरीदें Smartphones और TV

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Mi Diwali Sale 2024 का ऐलान हो चुका है इस बार mi ने अपने प्रिय ग्राहकों के लिए जबरदस्त छूट और ऑफर का पिटारा लेकर आई है अगर आप भी दिवाली के मौके पर नया स्मार्टफोन या फिर टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह सेल आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आ सकता है mi अपने स्मार्टफोन और टीवी पर पूरे के पूरे 70% का डिस्काउंट मतलब झूठ का ऐलान कर दिया है जिससे कि आप शानदार फर्नीचर वाले डिवाइसेज बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते हैं।।

इस दिल में कई ऐसे ऑफर्स भी हैं जहां पर आपके बजट में ही फिर बैठ सकता है चाहे आपको नया फोन लेना हो या फिर आपको अपने घर के लिए एक स्मार्ट टीवी लेना हो Mi Diwali sale 2024 मैं हर एक चीज पर बहुत भारी छूट मिल रहा है इस बार तो mi के स्मार्टफोन जैसे कि redmi 13 5G , redmi note 13pro+और xiaomai 14 पर खास रूप से डिस्काउंट मिल रहा है इसके अलावा जो स्मार्ट tv और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्शन अगर आप ऐसे में बेहतरीन फर्नीचर या फिर कोई भी चीज कम दाम में खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका हाथ से जाने मत दीजिए।

Mi के इन Smartphones पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Redmi 13 5G

Redmi 13 5G पर इस बार आपको दिवाली सेल में 4,100 का छूट मिल रहा है इस फोन को पहले जो 18,999में लॉन्च किया गया था लेकिन अब वह इस डिस्काउंट के बाद मात्र सिर्फ 14,899 में खरीद सकते हैं आप या फोन अपने शानदार फर्नीचर 5G कनेक्टिविटी के वजह से काफी पॉप्युलर हो चुका है इससे आप अपने हाथ से जाने ना दे।

Redmi Note 13 Pro+ 5G

एक और बेहतर स्मार्टफोन की तलाश में है तो आप redmi note 13 pro+ 5G आपके लिए एक बढ़िया ऑफर है इस फोन की जो असली कीमत है वह है 339999 लेकिन इस बार दिवाली के सेल में आप इसे 20,099 रुपए में ही खरीद सकते हैं। 5G तकनीकी का पॉपुलर प्रोसीजर है और ज्यादा समय तक किसका बैटरी भी लाइफ के साथ यह फोन बहुत ही शानदार दिल में साबित हो सकता है।

Xiaomi 14

आप लोग अगर प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का भी प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दे की xiaomi 14 पर भी बेहतरीन ऑफर है इस फोन की भी कीमत 7999 है लेकिन इस सेल समय इसे केवल आपके लिए यह 50,099 रुपए तक कर दिया गया है इसे आप खरीद सकते हैं xiaomi 14 में आपको एक बेहतरीन कैमरे क्वालिटी के साथ दमदार परफॉर्मेंस और शानदार डिस्प्ले भी मिलता है जो कि इस हाई एंड स्मार्टफोन की श्रेणी में सबसे ज्यादा बेहतर माना गया है।

Mi के TV पर मिल रहे शानदार ऑफर

Xiaomi Smart TV A Series 2024 Edition

Mi diwali sale 2024 मैं टीवी खरीदने का भी एक बेहतरीन मौका है अगर आप भी एक कम दाम में स्मार्ट टीवी को लेना चाहते हैं तो xiaomi स्मार्ट टीवी A series 2024 edition आपके लिए एक बहुत बढ़िया ऑप्शन लेकर आया है इसकी जो असल कीमत है वह 24,999 रुपए है लेकिन अब इस सेल के वजह से आपको सिर्फ यह 11, 999 रुपए में ही आपको मिल जाएगा मतलब इसमें भी आपको 52 % तक का छूट दे दिया जा रहा है या टीवी एचडी रेडी डिस्प्ले के साथ आता है और 60HZ का रिफ्रेश रेट इस बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी भी देता है।

स्मार्ट होम और TV पर 45% तक की छूट

Mi diwali sale 2024 में आपके लिए xiaomi क्या और भी कई ऐसे स्मार्टफोन प्रोडक्ट्स और टीवी है जिस पर की 45% तक का डिस्काउंट दे दिया जा रहा है अगर आप भी एक स्मार्टफोन सिस्टम सेटअप करने के लिए सोच रहे हैं या फिर एक नया tv खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो इस साल में आपको काफी ही कम दाम में क्या प्रोडक्ट्स मिल जाएगा।

अन्य प्रोडक्ट्स पर भी मिल रहे शानदार डिस्काउंट

Tablet पर 35% तक की छूट

इस दिवाली xiaomi टैबलेट्स पर भी इस दिवाली सेल में 35 % तक का छूट है अगर आप भी स्टडी एंटरटेनमेंट या फिर काम के लिए एक नया टेबल खरीदना चाहते हैं तो यह एक ऑफर आपके लिए एकदम बेस्ट ऑफ बेस्ट है।

स्मार्टवॉच और ऑडियो डिवाइसेस पर 70% तक की छूट

Xiaomi स्मार्ट वॉच भी है और ऑडियो डिवाइसेज पर भी दिवाली के सेल में जबरदस्त डिस्काउंट है आप चाहे तो इन प्रोडक्ट्स पर आपके लिए सबका 70% तक छूट मिल सकता है जिससे कि आप स्मार्ट वॉच या फिर हैडफोन जैसे चीज बहुत ही कम पैसे में खरीद सकते हैं दिवाली सेल ऑफर में।

एसेसरीज़ पर 70% तक की छूट

सिर्फ और सिर्फ स्मार्टफोन और टीवी पर ही नहीं इस दिवाली की सेल में xiaomi कर चार्जर्स, केबल्स और अन्य जैसी प्रोडक्ट्स पर भी 70% तक का छूट है अगर आप चाहे तो यह से आपके लिए एक बढ़िया मौका लेकर आया है जो आप अपने डिवाइस के साथ-साथ एक नई एसेसरीज भी खरीद सकते हैं।

Diwali के मौके पर स्मार्ट शॉपिंग कैसे करें?

  • बजट सेट करें: दिवाली सेल के समय डिस्काउंट और ऑफर की धमाकेदार बारिश हो रही है ऐसे में या जरूरी है कि आप पहले से अपना बजट सेट करके रख ले ताकि आपको बाद में कोई दिक्कत परेशानी ना हो।
  • प्रोडक्ट की जरूरत पहचानें: डिस्काउंट का फायदा तो उठाना चाहिए इस समय यह ध्यान देना है कि आप वही प्रोडक्ट को खरीदे आपको जरूरत है सिर्फ कम पैसों में खरीद सकते हैं अपने बजट के अनुसार।
  • विभिन्न ऑफर्स की तुलना करें: एक ही प्रोडक्ट कई प्लेटफॉर्म्स पर अलग-अलग ऑफर्स भी होते हैं इसलिए बेहतर यही है कि आप कई साइड पर जाकर के ऑफर्स की तुलना को कर सकते हैं इससे आपको सबसे बढ़िया डील चुने का मौका मिलेगा।
  • डील्स पर नजर रखें: बहुत सारे क्लास सेल्स होते है दुनिया की समय सीमित होता है उसके लिए बहुत कम कीमत पर प्रोडक्ट्स उपलब्ध होते हैं इन डेज पर नजर रखने और समय रहते ही खरीदारी करने का मौका है।

Mi Diwali Sale 2024: अब तक का सबसे बेहतर मौका

Mi diwali sale 2024 आप मुझे उन लोगों के लिए एक शानदार अवसर है जो की दिवाली के मौके पर नए-नए स्मार्टफोन टीवी या फिर अन्य गैजेट्स को खरीदना चाहते हैं कंपनी ने अपने बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट्स पर एक जबरदस्त छूट दे दिया है जिससे कि आप अपने इन गैजेट्स को कम से कम कीमत में खरीद सकते हैं स्मार्टफोन से लेकर के टीवी और स्मार्ट वॉच तक हर एक प्रोडक्ट पर एक आकर्षक ऑफर मिल रहा है।

इसलिए इस Diwali सेल का फायदा उठाएं और अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स को बेहतरीन डिस्काउंट के साथ घर लाएं।

Neha Patel
Author: Neha Patel

Neha Patel is a content and news writer who has been working since 2023. She specializes in writing on religious news and other Indian topics. She also writes excellent articles on society, culture, and current affairs.

Leave a Comment

और पढ़ें