Mirzapur: कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज के 425 छात्र-छात्राओं को वितरित किया टैबलेट

Mirzapur: जनपद के बथुआ में स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री आशीष पटेल के द्वारा मां सरस्वती चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुरुआत किया गया।

माननीय मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री आशीष पटेल जी को पॉलिटेक्निक प्रधानाचार्य लवकुश सिंह, बसंत लाल, प्रभाकर तिवारी के द्वारा पुष्प गुच्छ व मोमेंटो भेंट कर उनका स्वागत किया। मिर्जापुर, चुनार, राजगढ़ पॉलिटेक्निक के पात्र कुल 1539 छात्र छात्राएं टैबलेट से लाभान्वित हुए हैं.

जिसमें आज कुल 425 छात्र छात्राओं को टैबलेट एवं स्मार्टफोन माननीय मुख्य अतिथि प्राविधिक शिक्षा उपभोक्ता मामले उत्तर प्रदेश श्री आशीष पटेल जी ने बांटे। इस दौरान सभी छात्र बेहद खुश और उत्साहित नजर आए। टैबलेट प्राप्त करने वाले छात्रों ने कहा कि टैबलेट मिलने से उनकी आगे की पढ़ाई में काफी ज्यादा मदद मिलेगी।

इसके लिए उन्होंने यूपी की योगी सरकार का आभार जताया। वहीं माननीय मंत्री आशीष सिंह ने छात्रों को इंजीनियरिंग क्षेत्र में बढ़-चढ़कर अपना योगदान देने की बात कहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन छात्र छात्राओं को आज टैबलेट मिला है वो उसका सही उपयोग करते हुए अपनी पढ़ाई को और बेहतर करेंगे।

कहा कि सभी छात्राओं ने भारत का जो मूल उद्देश्य है सोशल वेलफेयर स्टेट को सामाजिक सुरक्षा जोड़ते हुए अध्यापकों के द्वारा पॉलिटेक्निक बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान की गई है, जिसके लिए मैं बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि जब मैं मंत्री के तौर पर इस विभाग की कमान संभाली थी तो मैंने सोचा था ऑर्थोडॉक्स एडमिनिस्ट्रेशन को बदलकर के इसे नया स्वरूप देने का कार्य करेंगे और इसमें आधी सफलता प्राप्त हो चुकी है।

See also  वाराणसी नमो घाट पर सीएम और उप राष्ट्रपति ने बजाया डमरू 

उन्होंने पॉलिटेक्निक के उपस्थित छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनकी समस्याओं जाना सभी समस्याओं का निस्तारण के लिए संबंधित पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया। इस दौरान राष्ट्रगीत जन गण मन गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। समापन के बाद माननीय कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कैंपस में बने इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण भी किया।

इस दौरान जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार मंच दुखरन सिंह पटेल, प्रदेश सचिव पंचायत मंच राजेंद्र सिंह उर्फ टोपी, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी मंच दुर्गेश पटेल, राजकुमार पटेल, विधानसभा अध्यक्ष वरुण पटेल, शंकर सिंह चौहान, विकास मौर्य, श्रीमती निशा बिंद, राजेश मौर्य, अवधेश पाल, हर्षित पटेल, सोनेलाल पटेल, राहुल ओझा, प्रशांत शुक्ला, जितेंद्र कुमार, उमाशंकर सोनी आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *