Search
Close this search box.

नई दिल्ली: अहमदाबाद विमान हादसे के बीच गुरुग्राम ऑफिस में पार्टी, Air India ने मांगा 4 कर्मचारियों से इस्तीफा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

नई दिल्ली: Air India से जुड़ी ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी AISATS (Air India SATS) के गुरुग्राम ऑफिस में पार्टी करते कर्मचारियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। वीडियो सामने आने के बाद एयर इंडिया ने कड़ा एक्शन लेते हुए AISATS के 4 वरिष्ठ कर्मचारियों से इस्तीफा मांग लिया है।

वायरल वीडियो से मचा बवाल

वायरल वीडियो में AISATS के कर्मचारी ऑफिस के अंदर नाचते-गाते नजर आ रहे हैं। जब यह सामने आया कि पार्टी 20 जून को की गई थी, यानी अहमदाबाद प्लेन क्रैश के 8 दिन बाद, तो सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे संवेदनहीनता बताया। मामला तेजी से तूल पकड़ गया और एयर इंडिया को सफाई देने के साथ सख्त कार्रवाई करनी पड़ी।

गौरतलब है कि, 12 जून को Air India की फ्लाइट AI171, जो अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, टेक-ऑफ के कुछ देर बाद एक मेडिकल हॉस्टल की इमारत पर गिर गई। इस दुर्घटना में 270 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 241 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे। एकमात्र एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच पाया। हादसे में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे

Air India ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक बयान में कहा कि हम अहमदाबाद फ्लाइट AI171 की दुखद घटना से प्रभावित परिवारों के साथ पूरी संवेदना के साथ खड़े हैं। वायरल वीडियो में नजर आ रहा व्यवहार हमारे संगठन के मूल्यों के अनुरूप नहीं है। हमने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।

AISATS के प्रवक्ता ने कहा कि हम प्रभावित परिवारों के साथ एकजुट हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर हमें खेद है। यह व्यवहार हमारे सिद्धांतों के खिलाफ है और हम इस पर कार्यवाही कर चुके हैं।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें