सोनभद्र: दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के झारो खुर्द में आज गुरुवार को अल सुबह शादी समारोह से लौट रहे युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया। सड़क दुर्घटना में मृतक युवक की शिनाख्त डुमरडीहा गांव के चौकीदार के पुत्र के रूप में हुई।
कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शंकर पुत्र छोटू धारीकर निवासी ग्राम डुमडीहा थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र ने सूचना दिया कि उनका पुत्र अमर पुत्र शंकर उम्र 28 वर्ष अपनी पल्सर मोटरसाइकिल से कल्लू पुत्र रवि कुमार के साथ ग्राम मनबसा में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिनांक 4 जून की शाम को घर से गया था।
वैवाहिक कार्यक्रम से वापस आते समय ग्राम झरो खुर्द में सड़क के किनारे रखे ईंट के ढेर में टकरा गया और अमर सिंह को सिर में चोट लगने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा कल्लू पुत्र रवि कुमार घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों द्वारा उपचार हेतु सीएससी दुद्धी एंबुलेंस से भिजवाया गया जहाँ घायल युवक का इलाज चल रहा हैं।
वहीं पुलिस मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई हैं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।