वाराणसी: बाबा बर्फानी अमरनाथ के दर्शन के लिए इस वर्ष की सद्भावना यात्रा का शुभारंभ बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से शनिवार को भावपूर्ण वातावरण में हुआ। श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति की ओर से पहले जत्थे को वाराणसी कैंट स्टेशन से हावड़ा-अमृतसर मेल द्वारा रवाना किया गया। इस मौके पर श्रद्धालु “हर हर महादेव” के जयघोष के साथ बाबा बर्फानी की यात्रा पर निकल पड़े।
श्रद्धा और सेवा का संगम
पहले जत्थे में शामिल 80-90 सेवादारों का नेतृत्व दिलीप सिंह बंटी, विवेक श्रीवास्तव और कुलदाप त्यागी ने किया। कुछ सेवादार पहले ही कश्मीर पहुंचकर कैंप और व्यवस्थाएं कर चुके हैं। जत्थे के साथ बाइक रैली भी निकाली गई, जिसमें बाबा बर्फानी का शिवलिंग और डमरू दल विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
यात्रा का रूट
- वाराणसी → अमृतसर (ट्रेन)
- अमृतसर → जम्मू → पहलगाम (बस/अन्य वाहन)
- पहलगाम से पैदल यात्रा कर बाबा अमरनाथ के पवित्र गुफा तक पहुंचना
सेवा और सहयोग
पिछले 25 वर्षों से श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति द्वारा अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन, आवास, गर्म कपड़े, मास्क, स्वेटर, जूते-मोजे सहित तमाम व्यवस्थाएं नि:शुल्क की जाती हैं। इस बार भी समिति ने 300 से अधिक श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविर की योजना बनाई है।
संस्था अब तक 25-30 जत्थों का श्राइन बोर्ड के माध्यम से रजिस्ट्रेशन भी करा चुकी है। विशेष बात यह रही कि इस बार कई ऐसे श्रद्धालु भी शामिल हैं जो आर्थिक रूप से यात्रा में सक्षम नहीं थे, लेकिन समिति ने उन्हें बाबा के दर्शन का सौभाग्य दिलाया।
सद्भावना का संदेश
सेवादारों ने यात्रा से पहले काशीवासियों से अपील की कि कश्मीर के हालात से डरने की जरूरत नहीं, बल्कि श्रद्धा और संकल्प के साथ बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकलना चाहिए। यात्रा को धर्म, सेवा और राष्ट्र एकता का प्रतीक बताया गया।
प्रशासनिक व सामाजिक सहभागिता
इस सेवा अभियान में मेयर अशोक तिवारी, विधायक नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, मंत्री दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’, श्री शांतिलाल जैन, व्यापार मंडल और अनेक सामाजिक संस्थाओं का भी सक्रिय सहयोग रहा। पान और मिठाई वितरण की जिम्मेदारी क्रमश: छक्कन दादा, राजेश चौरसिया, और नंदनी परिवार ने संभाली।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।