गाजीपुर: बिरनो मनिहारी ब्लॉक के अंतर्गत चक दावत मैहर गांव में पीडीए (PDA) चौपाल कार्यक्रम में पदाधिकारीयों ने जनता के बीच अपनी बातें रखी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव शोभा यादव ने कहा की समाजवादी पार्टी हमेशा गरीबों, मजदूरों, पिछड़ों और अल्पसंख्यक के हितों के लिए आवाज उठाती है।

उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि जन विरोधी नीतियों के कारण महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। इस मौके पर जखनिया छात्र सभा अध्यक्ष पंकज यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए बताया कि बीजेपी यह बहुत बड़ा झूठा पार्टी है जो हर वर्ष नौजवानों को दो करोड़ का रोजगार की बात किया। जनधन खाता खुलवाया 15 लख रुपए भेजने का वादा किया। महंगाई कम करने का वादा किया लेकिन आज तक इन्होंने 11 साल में कोई भी वादा पूरा नहीं किया।

उन्होंने कहा की PDA चौपाल का उद्देश्य जो पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय को एकजुट कर भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है और आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिये।
इस अवसर पर मजदूर सभा के प्रदेश सचिव जमुना यादव, जिला सचिव जयराम, पूर्वराज्य मंत्री रमाशंकर राजभर,
ब्लॉक अध्यक्ष नंदलाल यादव, सेक्टर प्रभारी मन्नू यादव, समाजवादी पार्टी छात्र सभा महासचिव प्रदीप यादव लल्लन, राम, बबलु राजभर व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।