वाराणसी: बरेका (बनारस रेल इंजन कारखाना) के केन्द्रीय चिकित्सालय में बुधवार को आधार इनेबल्ड बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम (AEBAS) और मोबाइल एप आधारित उपस्थिति प्रणाली पर एक व्यापक सेमिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देश और महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के नेतृत्व में 1 जुलाई 2025 से लागू की गई नई प्रणाली की जानकारी एवं प्रशिक्षण हेतु आयोजित किया गया।

सेमिनार में वरिष्ठ आंकड़ा संगणक प्रबंधक संतोष कुमार सिंह ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से AEBAS प्रणाली की कार्यप्रणाली, लाभ और उपयोग विधि को विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने बताया कि यह प्रणाली आधार संख्या और बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से कर्मचारियों की उपस्थिति को डिजिटल और पारदर्शी तरीके से प्रमाणित करती है। अब कर्मचारी अपने कार्यालय परिसर में रहते हुए ही मोबाइल एप (Android/iOS) के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कर सकेंगे, जो सीधे UIDAI के सर्वर से जुड़कर रीयल-टाइम डेटा को अपडेट करता है।
इस प्रणाली के माध्यम से कर्मचारियों की उपस्थिति और अधिक सरल, पारदर्शी और सटीक हो जाएगी, जिससे समय की पाबंदी और जवाबदेही सुनिश्चित होगी। श्री सिंह ने कहा कि यह प्रणाली सरकारी संस्थानों की प्रशासनिक दक्षता को नई ऊंचाई प्रदान करेगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल चिकित्साधिकारी डॉ. मधुलिका सिंह, आंकड़ा संसाधन प्रबंधक सुरेंद्र, वरिष्ठ अभियंता (आईटी) प्रमोद कुमार, मुख्य समयपाल (लेखा विभाग) अजय कुमार पांडे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
डिजिटल इंडिया मिशन के तहत यह पहल बरेका को एक स्मार्ट वर्किंग प्लेस बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम माना जा रहा है। बरेका सहित अन्य सरकारी संस्थान भी इस प्रणाली को चरणबद्ध रूप से लागू करने की दिशा में अग्रसर हैं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।