वाराणसी: चौबेपुर थाना क्षेत्र के छितौना गांव में शनिवार सुबह जमीन के पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच भीषण मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे, जिसमें कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विवाद के दौरान सुरेंद्र राजभर (45), रामगुलाम राजभर (50), भोला राजभर (70) और छोटू राजभर (45) गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने तत्काल उन्हें नरपतपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए सभी को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
वहीं, दूसरे पक्ष से संजय सिंह (52) भी मारपीट में बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें भी डॉक्टरों द्वारा ट्रामा सेंटर भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही चौबेपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोनों पक्षों से तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों के अनुसार, विवाद भूमि के सीमांकन और कब्जे को लेकर चल रहा था, जो शनिवार को अचानक हिंसक रूप ले बैठा। घायल सभी लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और ट्रामा सेंटर में इलाज जारी है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।