वाराणसी: मेंहदीगंज इलाके में कुछ दिनों पहले हुई अलका बिंद की निर्मम हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। रविवार को गाजीपुर बिंद समाज विकास संघ के जिलाध्यक्ष गुलाब चंद्र बिंद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने राज्य सरकार से तीन प्रमुख मांगें रखी हैं—
- पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
- परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा प्रदान किया जाए।
- परिवार को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
- सरकार आरोपी के ढाबे पर जल्द से जल्द बुल्डोजर की कार्रवाई करे।
गुलाब चंद्र बिंद ने इस दौरान सरकार पर पिछड़े, वंचित और गरीब वर्गों के प्रति उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, “इस सरकार में पिछड़े और गरीबों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। अगर जल्द हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हमें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।”
उन्होंने प्रशासन से हत्या की गहन जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि न्याय में देरी हुई तो बिंद समाज सड़क पर उतरने को मजबूर होगा।
इस दौरान कई स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता और संघ के सदस्य भी मौजूद रहे और उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार के साथ न्याय की गुहार लगाई।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।