
सोनभद्र: दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रंन्नू गांव की आदिवासी लड़की ने पुलिस विभाग में जाने का मजबूत इरादा बना लिया था और अपनी तैयारी शुरु कर दी। गरीब परिवार में जन्मी पूनम कुमारी ने शुरू से ही जीवन की शुरुआत संघर्षो से की और पढ़ाई के साथ ही साथ घर के कामों को भी हमेशा साथ लेकर चली।
इसके साथ ही रंन्नू गांव निवासिनी पूनम पुत्री शिव प्रसाद व मलदेवा गांव निवासिनी चंदा चौरसिया पुत्री हीरालाल चौरसिया दोनों पढ़ाई में धीरे -धीरे आगे बढ़ती गई और मन में वर्दी पहनकर देश सेवा करने की ठान ली और यूपी पुलिस भर्ती निकली तो फॉर्म भरकर पढ़ाई करो एकेडमी से परीक्षा की तैयारी में जुट गई।
आखिरकार यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के अंतिम सूची में दोनों का चयन हुआ है। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम की अंतिम सूची जारी होते ही शिक्षकों व परिजनों ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।
पूनम व चंदा ने बताया कि दुद्धी के डीसीएफ कालोनी में संचालित पढ़ाई करो एकेडमी से निरंतर यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयार करती रही। एकेडमी के शिक्षक प्रिंस कुमार ने शिक्षा देने के साथ ही साथ विद्यार्थियों के मजबूत इरादे को भी हमेशा प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही परिवारजनों का भी सहयोग मिलता रहा। पढ़ाई करो एकेडमी से रन्नु गांव निवासी पूनम और मलदेवा की चंदा चौरसिया का महिला आरक्षी के पद पर चयन हुआ है।
पूनम और चंदा ने यह साबित कर दिखा दिया कि इरादे अगर मजबूत हो तो कुछ भी असम्भव नही हैं। वही दिवाकर कुमार पुत्र जय प्रकाश मेहता ने भी पढ़ाई करो एकेडमी से तैयारी किया था। और अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत वह अरुणाचल प्रदेश में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात है।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।