वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों ने कुलपति के कार्यालय के सामने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि होली के दिन जिस तरह से बाहरी लोग आकर कॉलेज में पत्थरबाजी किए थे जिसमें कई छात्र घायल हुए थे। इसको रोकने के लिए हम लोग विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
छात्रनेता छात्र शिवम तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय हम लोगों को सुरक्षा नहीं दे पा रहा है। हम लोग अपनी सुरक्षा की मांग करते आ रहे हैं 8 महीने पहले जब फूल मंडी में विवाद हुआ था तो फूल मंडी के फूल विक्रेताओं ने गार्ड के साथ मारपीट कर गेट भी तोड़ दिया। उनका हम लोग विरोध कर रहे थे उसके बावजूद भी हम लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज हो गया।
उन्होंने कहा की विश्वविद्यालय की दुर्व्यवस्था है कि बाहरी लोग कैसे विश्वविद्यालय में प्रवेश कर ले रहे हैं। विश्वविद्यालय में प्रैक्टोरियल बोर्ड है विश्वविद्यालय के गार्ड हैं। विश्वविद्यालय की अपनी एक व्यवस्था है और विश्वविद्यालय हर साल करोड़ों रुपया सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर खर्च करता है। विश्वविद्यालय ने एक एजेंसी को सुरक्षा देने के लिए हायर किया था उसके बावजूद भी विश्वविद्यालय में बाहरी तत्व कैसे आ रहे हैं। विश्विद्यालय का प्रैक्टोरियल बोर्ड और विश्वविद्यालय की सुरक्षा देने में छात्रों को असमर्थ है।
ऐसे में प्रदर्शन कर रहे सभी छात्रों ने अपनी सुरक्षा की मांग की। उन्होंने कहा की विश्वविद्यालय प्रैक्टोरियल सुरक्षा देने में असमर्थ है इसलिए उसे हटाया जाए। विश्वविद्यालय के बाहर दुकान लग रही हैं प्रैक्टोरियल उन्हें खाली नहीं करा पा रहा है सभी लोग दारू पीकर हमारी बहन बेटियों के साथ अभद्र तरह से टिप्पणी करते हैं अगर बाहरी दुकान प्रैक्टोरियल हटा देता है तो कोई अप्रिय घटना नहीं घटेगी।
वहीं प्रॉक्टर कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों की मांग कई समस्याओं को लेकर है जो छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं उसे संज्ञान में लिया गया है जल्द ही इसका निस्तारण किया जाएगा।