वाराणसी: डिप्टी जेलर की बेटी ने दी तहरीर, बोली- जेल अधीक्षक मम्मी पर गंदे काम का दबाव बनाते, जान से मारने की धमकी भी दी

वाराणसी: जिला कारागार वाराणसी में तैनात रहीं डिप्टी जेलर मीना कन्नोजिया बुधवार को अपनी बेटी और वकील के साथ लालपुर-पांडेयपुर थाने पहुंची। यहाँ उनकी बेटी नेहा शाह ने जेल अधीक्षक रहे उमेश सिंह के थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इस दौरान थाना प्रभारी ने उच्चाधिकारियों से बात करने के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।

डिप्टी जेलर मीना कन्नोजिया की बेटी नेहा शाह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया- मेरी मां मीना कन्नोजिया निवासी बड़ा चांदगंज अलीगंज, कपूरथला लखनऊ की निवासी हैं। 16 मार्च तक वो डिप्टी जेलर के पद पर वाराणसी के जिला कारागार में पोस्टेड थीं। जिनका ट्रांसफर नैनी जेल में किया गया है। जितने दिन मेरी मां यहां रहीं जेल अधीक्षक उमेश सिंह उन्हें प्रताड़ित करते रहे। वो कई महीने से उन्हें मानसिक शोषण के साथ ही साथ शारीरिक उत्पीड़न भी कर रहे थे। साथ जातिसूचक गालियां भी देते थे।

डिप्टी जेलर की बेटी नेहा शाह ने जेल अधीक्षक पर अपने प्रार्थना पत्र में गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि मेरी मां पर जेल अधीक्षक गंदे कार्यों का दबाव बनवा रहे थे। उन्होंने मेरी माँ को ड्यूटी के दौरान अपने ऑफिस में बुला कर अपमानित किया तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया और गंदी-गंदी गालियां दी।

इस दौरान इनकी तरफ से मेरी मां को यह भी कहा गया कि कारागार में बंद महिला बंदियों को लोभ-लाभ देकर इनके पास यौन शोषण के लिए लाये। जब मेरी मां ने इनकी बातों का विरोध किया, तो मेरी मां को नौकरी से हाथ धोने की धमकी दी गई। जान से मारने की बात कही गयी।

See also  UP News: आधी रात शादीशुदा प्रेमिका के घर बंद बक्से मे निर्वस्त्र हालत मे मिला युवक, खूब हुई धुनाई, देखें वीडियो

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *