
Varanasi: उत्तर प्रदेश शासन की ओर से संचालित ‘मिशन शक्ति फेज-5’ के तहत, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन प्रमोद कुमार के नेतृत्व में शिवकुमारी बालिका इण्टर कॉलेज पिण्डरा में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें डीसीपी ने छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। वहीं गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दी। किसी तरह की दिक्कत होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने के लिए प्रेरित किया।
पुलिस उपायुक्त ने छात्राओं से संवाद करते हुए घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, लैंगिक उत्पीड़न, बाल विवाह, और अन्य सामाजिक मुद्दों पर खुलकर चर्चा की। उन्हें गुड टच-बैड टच’ के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। ताकि वे किसी भी प्रकार की समस्या के मामले में अपने अभिभावकों या पुलिस से मदद मांग सकें।
उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर काम करना होगा ताकि हम एक ऐसा समाज बना सकें, जहां हर व्यक्ति सुरक्षित महसूस करें। ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि हम एक समर्पित और सशक्त समाज का निर्माण कर सकें। इस आयोजन ने ना केवल ज्ञानवर्धन किया, बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास का संचार भी किया, जिससे वे अपने अधिकारों और सुरक्षा के प्रति सजग बन सकें।
जानिये हेल्पलाइन नंबर
• वीमेन पावर लाइन (1090)
• पुलिस आपातकालीन सेवा (112)
• चाइल्ड हेल्पलाइन (1098)
• साइबर हेल्पलाइन (155260)

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।