वाराणसी: डीएवी कालेज के पास गोली कांड में युवक की हुई हत्यान की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया। दरअसल औसानगंज निवासी दिलजीत (33 वर्ष) शुक्रवार की रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं गोली मारने वाला युवक प्रेमिका का नया आशिक बताया जा रहा है।
जब लोग होली का रंग खेलने के बाद एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ वाराणसी के जैतपुर थाना क्षेत्र के डीएवी कॉलेज तिराहे के पास मातम का माहौल छा गया। जब बाइक सवार हमलावरों ने रंगोली नामक युवक को ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी।
इसके बाद वाराणसी में चक्का जाम भी किया गया तथा अधिकारी मौके पर पहुंचकर चक्का जाम करने वाले लोगों को समझाया बुझाया और मृतक का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार भारी सुरक्षा में किया गया।
इसी क्रम में आज जैतपुर पुलिस ने मृतक के हत्यारे राजकुमार मडिया नई बस्ती पड़ाव थाना मुगलसराय जनपद चंदौली को मुखबिर की सूचना पर जाललीपुरा क्रॉसिंग से पहले सड़क के किनारे लकड़ी मंडी से गिरफ्तार किया, एडीसीपी काशी, टी सरवन ने मीडिया के सामने पेश करते हुये घटना का खुलासा किया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।