सोनभद्र: दुद्धी विकासखंड के ग्राम औराडंडी में म्योरपुर से मुड़गुड़ी पहाड़ी रोड होते हुए विद्यालय जा रही 7 वर्षीय छात्रा को बाईक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही यह खबर परिजनों को पता चली घर में मातम पसर गया।
जानकरी के मुताबिक बच्ची अंजनी कुमारी रोजाना अपनी पढ़ाई के लिए विद्यालय जाती थी। उसी तरह आज भी स्कूल ड्रेस पहनकर घर से निकलकर सड़क पर पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार बाईक ने टक्कर मार दीं। जिससे सर में गंभीर चोट के कारण कान मुँह आदि से खून का रिसाव होने लगा। ऐसे में पास मौजूद स्थानीय जन द्वारा एंबुलेंस में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।
वहीं बच्ची की मौत से घर और आस-पास में मातम पसरा हुआ है। इसके साथ ही पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।