
Varanasi: वर्ष 2008 में मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा गंगा को राष्ट्रीय नदी का दर्जा दिए जाने के दिन को याद करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मां गंगा की निर्मलता और स्वच्छता के प्रति अपना संकल्प दोहराया। इस अवसर पर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने शीतला घाट पर गंगा पूजन, अर्चन और दुग्धाभिषेक किया।
कार्यक्रम का आयोजन महानगर कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रमोद वर्मा ने किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पांडेय, जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल और महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे उपस्थित रहे।

प्रमोद पांडेय, राजेश्वर पटेल और राघवेन्द्र चौबे ने संयुक्त रूप से कहा कि कांग्रेस ने सदैव देश की परंपरा और धरोहरों की रक्षा की है, और 2008 में गंगा को राष्ट्रीय नदी का दर्जा देकर इसकी पवित्रता और संरक्षण के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया। उन्होंने वर्तमान सरकार पर गंगा के नाम पर आस्था का खेल करने और जनता के पैसों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।
राघवेन्द्र चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गंगा में क्रूज चलाकर स्थानीय लोगों की आजीविका को खतरे में डालने के साथ-साथ गंगा को प्रदूषित करने के प्रयास हो रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि काशी में कुछ घंटों बाद छठ पूजा का आयोजन होने जा रहा है, लेकिन घाटों पर सफाई की उचित व्यवस्था नहीं की गई है।
इस कार्यक्रम में प्रमोद वर्मा, डॉ. राजेश गुप्ता, जितेंद्र सेठ, मनोज द्विवेदी, शकील जादूगर, कुंवर बबलू बिंद, संजय शर्मा, सदानंद तिवारी, आकाश त्रिपाठी, सजीव श्रीवास्तव, आनंद चौबे, भोलानाथ यादव, राजकुमार सोनकर, मो. उज्जेर, किशन यादव, रामजी गुप्ता, अनूप मौर्य, अभिषेक पटेल सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।