
Varanasi: पाण्डेयपुर के आवास विकास कॉलोनी में एक आक्रामक और भगोड़ा बंदर ने बीते तीन दिनों में 20 से अधिक निवासियों और राहगीरों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। कॉलोनी के बच्चे, बुजुर्ग और यहां तक कि स्कूली छात्र भी बंदर की आक्रामकता का शिकार हो रहे हैं।
कॉलोनी के तीन बच्चों में से दो का इलाज पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में किया गया, जहां उन्हें रेबिजरोधी इंजेक्शन और पट्टी लगाई गई। वहीं 9 वर्षीय एक बच्चे संस्कार तिवारी को बीएचयू में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया, जहां उसे तीन टांके और रेबिजरोधी इंजेक्शन लगाया गया।
कॉलोनी के निवासी और डेंटिस्ट डॉ. प्रवीण गुप्ता भी इस आक्रामक बंदर के शिकार बने और उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। बंदर घरों में घुसकर लोगों पर हमला कर रहा है, साथ ही सड़कों पर दौड़ते हुए स्कूली बच्चों को भी निशाना बना रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी के ट्यूबवेल संख्या 1 के पास बंदर ने अपना अड्डा बना रखा है, जहां से वह लगातार लोगों पर हमला कर रहा है। कॉलोनी में बंदर के आतंक से दहशत का माहौल बना हुआ है और लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।