
वाराणसी: पीएम मोदी 11 अप्रैल को वाराणसी का दौरा करेंगे. पीएम मोदी इस दौरान कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. इस दौरान भाजपा जनों ने जनसभा स्थल की तैयारियां सहित सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया.

ऐसे में मेहंदीगंज स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जनसभा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व विधायक गुजरात जगदीश पटेल, एमएलसी अश्वनी त्यागी, एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, जिला महामंत्री प्रवीण गौतम व जिला उपाध्यक्ष अरविंद पटेल मौजूद रहे.

टच एंड गो का रिहर्सल करने पहुंचा वायुसेना का हेलीकॉप्टर
मेहंदीगंज स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीके जनसभा स्थल पर टच एंड गो का रिहर्सल करने वायुसेना का हेलीकॉप्टर भी पहुंच चुका है. वहीं पीएम की सुरक्षा को लेकर सेना व पुलिस प्रशासन पुरी तरह मुशतैद दिखी.

रिपोर्ट- रामविलास यादव

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।