
वाराणसी: नगर निगम जलकल विभाग भेलूपुर ने सूचित कर बताया की वाराणसी नगर के सिस-वरूणा एरिया में रेनोवेशन आफ वाटर सप्लाई स्कीम प्रायरिटी में पम्प हाउस नं0-3 में पम्प अधिष्ठापन का कार्य कल यानि शुक्रवार को उ०प्र० जल निगम (नगरीय) द्वारा कराया जायेगा। कार्य के दौरान कल सायंकाल की भेलूपुर जलकल से होने वाली जलापूर्ति बंद रहेगी।

इसके लिए जलकल विभाग ने नागरिकों से अनुरोध किया की मरम्मत के दौरान पानी का भण्डारण कर लें। वहीं इस असुविधा के लिए विभाग ने खेद जताया है।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।