गाजीपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के भोजापुर गांव में सोमवार को खेत में काम करते समय करंट लगने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 58 वर्षीय कबिलास खरवार पुत्र स्व. राजिद खरवार के रूप में हुई है। मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पिता खेत में कृषि कार्य कर रहे थे, तभी अचानक विद्युत करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
कबिलास खरवार के परिवार में तीन बेटे और चार बेटियां हैं। हाल ही में करीब 3-4 महीने पहले उनकी पत्नी का भी निधन हो गया था। अब एक और बड़ा दुख परिवार पर टूट पड़ा है, जिससे घर में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
सूचना मिलने पर मरदह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।इस संबंध में थानाध्यक्ष तारावती ने बताया कि हमें घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल कार्रवाई की गई है। मृतक के पुत्र की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, आगे की जांच जारी है।









