
बलिया: नव वर्ष 2025 के पहले दिन ही एक सौ आठ कुण्डीय यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा से प्रारंभ हुआ हजारों भक्तों ने कलश माथे पर लेकर महावीर घाट से प्रारंभ हो कर भृगु बाबा के मंदिर से जल भर के वापस महावीर घाट पर समाप्त हुआ।
यात्रा के दौरान शहर में जगह जगह भक्तों ने फूल मालाओं से जलूस का स्वागत किया।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।