
मिर्जापुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत पटेहरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस मौके पर 154 जोड़ों की शादी कराई गई। मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की मौजूदगी में 154 जोड़ों ने रचाई शादी। इस अवसर पर मौजूद विधायक ने नव विवाहित जोड़ों की आशीर्वाद दिया।
बता दें की मिर्जापुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 154 जोड़ों की शादी कराई गई। मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने इस अवसर पर मौजूद नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। इसके साथ ही नव विवाहित जोड़ों को सामूहिक विवाह में गृहस्थी का सामान गया।
वहीँ इस अवसर पर नव विवाहिता के परिवार जान बहुत खुश दिखाई दिए। उन्होंने वर-वधु को आशीर्वाद दिया।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।