Search
Close this search box.

वाराणसी गोमती जोन के 7 चौकी प्रभारियों समेत 21 उपनिरीक्षक बदले गए, जानिये कौन कहां गया 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: पुलिस कमिश्नरेट के गोमती जोन के सात चौकी प्रभारियों समेत 21 उपनिरीक्षकों का तबादला कर दिया गया है। चौकी से थानों में तैनाती दी गई है। वहीं कई पटलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रिक्तियों के सापेक्ष तबादले किए गए हैं। 

उपनिरीक्षक ब्रह्मदत्ता मिश्रा, रोशन प्रताप सिंह, राजनारायण यादव का थाना सिंधौरा स्थानांतरण किया गया है। जितेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी मातलदेई बनाया गया है। अजीत कुमार मिश्रा को चौकी प्रभारी धौकलगंज थाना कपसेठी, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन के पीआरओ अभिषेक कुमार राय को चौकी प्रभारी हरहुआ, चौकी प्रभारी सोमन कुमार को थाना कपसेठी भेजा गया है। 

इसी तरह गौरव उपाध्याय को चौकी प्रभारी चौकी प्रभारी साधोगंज, रविप्रकाश सिंह को चौकी प्रभारी कठिरांव, मिथिलेश कुमार प्रजापति को चौकी प्रभारी सिंधौरा, पवन कुमार यादव को चौकी प्रभारी परमपुर, जगदंबा सिंह को चौकी प्रभारी कछवां रोड से चौकी प्रभारी रामेश्वर, राजेश कुमार मौर्या को चौकी प्रभारी धौकलगंज से वाचक अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन, लवकुश यादव को महिला पुलिस परामर्श केंद्र बड़ागांव बनाया गया है। 

वसीम उल्लाह खान को सिंधौरा थाना से महिला पुलिस परामर्श केंद्र बड़ागांव, नंदलाल कुशवाहा को थाना बड़ागांव, देवेंद्र कुमार दुबे को थाना कपसेठी, आयुष कुमार ओझा को जंसा थाना, अरूण कुमार दुबे को थाना राजातालब और गणेश प्रसाद पटेल को चौकी प्रभारी कछवां रोड बनाया गया है। डीसीपी प्रमोद कुमार ने सभी उपनिरीक्षकों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करते हुए आख्या भेजने का आदेश दिया है।

Leave a Comment

और पढ़ें