
वाराणसी: मुगलसराय कोतवाली के बहादुरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप बुधवार को छात्रा का शव बोरे में भरकर फेंका मिला। इससे सनसनी फैल गई। रामनगर के सूजाबाद निवासी छात्रा मंगलवार को सामान लेने के लिए घर से निकली थी। काफी देर तक उसका पता नहीं चला तो परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। घटना की सूचना के बाद डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल पुलिस के साथ पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सूजाबाद निवासी बालिका के पिता दिव्यांग मोहम्मद शहजादे ने बताया कि उनकी पुत्री माहिरा (8 वर्ष) मंगलवार को घर से अगरवत्ती लेने के लिए गई थी। हालांकि काफी देर तक वापस नहीं लौटी। इस पर परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं अता-पता नहीं चला।
इस पर डायल 112 पर फोन किया, लेकिन पुलिस नहीं आई तो चौकी पर पहुंचकर सूचित किया। आरोप लगाया कि पुलिस ने कोई त्वरित एक्शन नहीं लिया। बुधवार की सुबह लोग स्कूल पहुंचे तो वहां बोरे में भरकर फेंका शव मिला।

परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना की सूचना के बाद भी पुलिस ने कुछ नहीं किया। पूरी रात हम लोग इधर-उधर भटकते रहे। बुधवार की सुबह बच्चे विद्यालय परिसर में पतंग उड़ाने गए तो बोरे में भरी डेड बॉडी मिली। वहां पहुंचने के बाद पुलिस को सूचना दी।
सूचना के बाद डीसीपी व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का अवलोकन किया। वहीं परिजनों से जानकारी ली। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।