
राजातालाब: आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के जितापुर बभनियाव गांव में गुरुवार को अपराह्न लगभग 3 बजे बिजली की शार्ट सर्किट से सरोज सिंह, जय सिंह, मालती, गिरजा की खेत में गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह से राख हो गया। उक्त गेहूं की फसल को गांव के हैं भागीरथी बिन्द ने अधिया पर बोया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं के खेत के बीचो-बीच बिजली का तार गया है जो लचकदार है जिस पर कुछ चिड़िया के बैठने के कारण बिजली के दो तार का आपस में स्पर्श होने से निकली चिंगारी से लगभग 5 बीघा गेहूं का फसल में आग लग गई। जिसे देखकर ग्रामीणों ने लाठी डंडा से पीट-पीट कर तथा पानी के सहयोग से आग बुझाया।
जिसकी सूचना गांव वालों ने 112 नंबर की पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस तथा राजातालाब थाना प्रभारी ने घटना के बारे में जानकारी ली।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।