Search
Close this search box.

Varanasi News: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर सपा जनों ने सौंपा ज्ञापन, राष्ट्रपति शासन की मांग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Varanasi News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर गुरुवार को शास्त्री घाट पर समाजवादी पार्टी के छात्र नेता एवं कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देकर राष्ट्रपति से सुरक्षा बढ़ाने तथा उत्तर प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था को देखते हुए राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की.

मीडिया से बात करते हुए आयुष यादव छात्र नेता ने बताया कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. आगरा में राज्यसभा सांसद के घर पर हमला होना और भय का माहौल बनाने हेतु व हाथों में नंगी तलवार तथा जघन्य प्राण घातक हथियारों के खुलेआम प्रदर्शन निंदनीय है.

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को खुलेआम गोली मार देने की धमकी देना प्रदेश में तानाशाही स्थापित की जा रही है. इस कृत्य को लगातार किया जा रहा है इस कृत्य के अंतर्गत लोकतंत्र की अवधारणा पर भी गहरी चोट पहुंची है.

सपा नेता ने कहा कि हमारे संविधान में लिखित मूल अधिकारों का हनन वर्तमान सरकार लगातार कर रही है. प्रदेश में आए दिन हत्या बलात्कार लूट जैसी जघन्य अपराध बढ़ता जा रहा है. इस पर प्रदेश सरकार रोक लगाने में नाकाम है, इसलिए हम लोग मांग करते हैं कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा बढ़ाई जाए.

Leave a Comment

और पढ़ें