भदोही: पति से कहासुनी के बाद पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, तीन मासूम बच्चों के साथ…..

भदोही: मामला भदोही जनपद के दुर्गागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जद्दूपुर-गोपलहां गांव का है। जहां गुरूवार 10 अप्रैल को भोर में एक महिला ने अपनी ममता का गला घोंटते हुए अपने तीन नाबालिग बच्चों के साथ तालाब में डूबकर जान दे दी। घटना की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आनन-फानन में फायर ब्रिगेड व फोरेंसिक टीम की संयुक्त निगरानी में शवों की खोजबीन शुरू की गई। दोपहर 12 बजे तक संयुक्त पुलिस टीमें स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से दो बच्चों का शव बरामद करा सकी थी। जबकि मां और एक बच्चे के शव की खोज जारी रही।

बताया जा रहा है कि, जद्दूपुर गांव निवासी सुनील यादव का पूरा परिवार मुंबई में रहता है। तीन दिन पहले सुनील की माता का निधन हो गया था। जिसके वजह से पूरा परिवार मुंबई से गांव पहुंचा था। गुरूवार 10 अप्रैल की भोर में सुनील की पत्नी अन्नू देवी 35 वर्ष अपने तीन मासूम बच्चों, बेटी दीक्षा 8 वर्ष, बेटा दिव्यांश 6 वर्ष और सूर्यांश 3 वर्ष के साथ पास ही स्थित तालाब में छलांग लगा दिया। महिला ने यह कदम क्यों उठाया इसके बारे में परिजन कुछ भी कहने-सुनने को तैयार नहीं हैं।

घटना की जानकारी होने पर मौके पर स्थानीय ग्रामीणों के अलावा आसपास के गांवों के लोग भी पहुंच गए। तालाब की गहराई अधिक होने के कारण चारों लोगों की डूबने से मौत हो चुकी थी। दोपहर तक पुलिस व स्थानीय गोताखोरों की मदद से महिला व बाकी बचे एक बच्चे का शव भी बरामद कर लिया गया। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त रहीं।

See also  महापौर अशोक कुमार तिवारी ने रु0 2.37 करोड़ की लागत से 04 कार्यो का किया शिलान्यास

वहीं सूत्रों की मानें तो घटना से एक दिन पहले किसी बात को लेकर सुनील और उसकी पत्नी अन्नू में कहासुनी हुई थी। माना जा रहा है कि पारिवारिक कलह से उबकर महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *