
वाराणसी: सादगी, श्रद्धा और भावनात्मकता के वातावरण में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की मां पार्वती देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
पिंडरा ब्लॉक अंतर्गत फतेपुर गांव स्थित राजभर परिवार के पैतृक आवास पर मुख्यमंत्री ने पहुंच संवेदना व्यक्ति की। पूरे गांव में सुबह से ही तैयारियों का माहौल था, और जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला सिंधौरा क्षेत्र में पहुंचा, सैकड़ों की संख्या में लोग उन्हें देखने उमड़ पड़े।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सर्वप्रथम दिवंगत माता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “मां केवल जीवन देने वाली नहीं होती, वह संस्कारों की जननी होती है। ओमप्रकाश जी आज जिस सामाजिक चेतना के प्रतीक हैं, उसका आधार उनकी माता जी के विचार और संस्कार रहे होंगे।”
इस अवसर पर मंच से मुख्यमंत्री ने पूरे राजभर परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि “पुण्यात्माओं का स्मरण उनके विचारों और जीवन मूल्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेने का अवसर होता है।”

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।