
वाराणसी: ‘रन फॉर डाॅ. अंबेडकर’ यात्रा शुक्रवार को कचहरी स्थित अंबेडकर स्मारक से शुरू हुई. इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने एक ही तरह की टी-शर्ट, कप पहने व हाथों में पंचशील ध्वज, नोला ध्वज लिए जय भीग, जय संविधान, बाबा साहेब अमर रहे आदि के नारें लगाये. वहीं यात्रा की शुरुआत जे.पी. मेहता कालेज, भीमनगर, पुरानी चुगी, गिलट बाजार, अर्दली बाजार, पुलिस लाइन चौराहे के रास्ते बुद्धा बोधिसत्व डाॅ. अंबेडकर इन्टरनेशनल सेन्टर (BBAIC) सारनाथ पर समापन किया गया।
परम् पूज्य बोधिसत्व बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर जयंती एवं ज्योतिबा राव फुले जयंती समारोह के अवसर पर बुद्धा बोधिसत्व डाॅ. अंबेडकर इन्टरनेशनल सेन्टर (BBAIC) सारनाथ वाराणसी में डाॅ. अंबेडकर संगीतमय महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न संगीत कलाकार राष्ट्रीय मिशन लोक गायक विशाल गाजीपुरी, सपना बौद्ध, शिवकुमार सागर, पप्पू राजा, कंचन राज, तारकेश्वर राव टंडन, रविराज, प्रोति बौद्ध, एकता कश्यप, किशोर कुमार पगला, आलोक त्यागी, रामप्रवेश लाल यादव, विकास यादव, मंगल माही, संस्कार सिंह, चिरकुट बाबा एवं सनी जैसे बड़े कलाकार अपने गीतों के माध्यम से बाबा साहेब व बहुजन महापुरुषों के संघर्षों व संदेशों को लोगाें तक पहुंचाया।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।