बाबतपुर एयरपोर्ट: विदेशी यात्री के पास मिला प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन, जांच में जुटी पुलिस

Varanasi: लालबहादुर शास्त्री अंतरास्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदेशी यात्री के पास से प्रतिबंधित सेटेलाइट मोबाइल सेट बरामद किया गया। जांच के दौरान सेटेलाइट फोन पकड़ गया। यात्री को यात्रा से रोकते हुए सीआईएसएफ ने पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस यात्री से पूछताछ के साथ ही छानबीन कर रही है। 

एयर इंडिया विमान संख्या एआई 405 से दिल्ली जाने के एक अमेरिकी यात्री ब्रायन स्टिवर हवाई अड्डे पर पहुचा। टर्मिनल भवन में बोर्डिंग व चेक इन हो जाने के बाद उड़ान से पहले की जांच प्रक्रिया के दौरान उक्त यात्री को सीआईएसएफ के जवानों ने यात्रा से रोक दिया। सुरक्षा जवानों ने विदेशी यात्री के लगेज बैग की जांच करने के दौरान कुछ प्रतिबंधित वस्तु होने की जानकारी बड़े अधिकारियों को दी।

विदेशी यात्री के लगेज बैगेज की गहनता पूर्वक जांच होने पर पता चला कि  यात्री के बैग में देश मे प्रतिबंधित सेटेलाइट मोबाइल है। इसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। 

पुलिस विमान यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई। विमान यात्री ने बताया कि वह अमेरिकन नागरिक हैं। लगभग 20 दिन पहले यूएई के विमान से दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुचा था वहां से काठमांडू पर्वतारोहण के लिए पहुचा। इसके बाद काठमांडू से वाराणसी दिल्ली जाने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचा। पुलिस को यात्री ने विदेशी दूतावास से भी अपने यात्रा सम्बन्धी जानकारी साझा करने की बात बताई। 

विदेशी यात्री होने की वजह से पुलिस के उच्चाधिकारी यात्री के यात्रा सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने में जुटे हुए हैं। देर रात तक विदेशी विमान यात्री से बाबतपुर चौकी पर उसके यात्रा व प्रतिबंधित सेटेलाइट मोबाइल फोन सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने हेतु पुलिस महकमा जुटा रहा। अधिकारियों के अनुसार बताया गया कि देश मे कई हवाई अड्डो व एयरलाइंस को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। ऐसे में हवाईअड्डा हाई एलर्ट जोन में है, जिसको देखते हुए उक्त विदेशी यात्री को रोका गया। जांच पड़ताल हो जाने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *