भवानी नंदन यति महाराज ने शादियाबाद मीडिया कार्यालय का किया उद्घाटन

गाजीपुर/शादियाबाद: खबर गाजीपुर जिले के थाना शादियाबाद से है ,जहां अंसारी कटरा के सामने मीडिया कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि भवानी नंदन यति जी महाराज के हाथों किया गया। तत्पश्चात महाराज जी ने माता सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प समर्पित किया। इसके बाद पत्रकारों ने बारी-बारी से महाराज जी व अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह तथा अंग वस्त्र देकर किया।

भवानी नंदन यति जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि इस समय सोशल मीडिया कुछ ज्यादा ही एक्टिव हो गया है ।इतना नहीं होना चाहिए, सोशल मीडिया से गुजारिश है ।वह भारत की एक अखंडता को बनाए रखने के लिए नगर के सामंजस्य को बैठने के लिए सच को साथ लेकर के और निष्पक्ष पत्रकार की भूमिका जो भारत के इतिहास में संवैधानिक रूप से सत्य मार्ग को अपनाए। मुझे लगता है, भारत के संविधान कर्ता डॉ अंबेडकर जी को यह बात ध्यान में रही होंगी।

पत्रकार को स्वतंत्र अधिकार हैं राष्ट्र भारत गौरव को बढ़ाने में और समाज उन्नयन के लिए कार्य करेगा। और मौलिकता को बनाए रखेगा। थाना शादियाबाद प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने कहा की मीडिया लोकतंत्र का चौथा खंभा हैं मीडिया कार्यालय खुलने से और मजबूती मिलेगी सूचनाएं जो हमारी मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचती है ।वह हमारे लोकतंत्र के लिए मजबूत है। सूचनाएं हमें बेहद ताकतवर बनती हैं। सभी कार्यों में प्रेस का अहम रोल रहता है।

विशिष्ठ अतिथि अनुष्का नेत्र क्लिनिक के डायरेक्टर आर मौर्य ने बताया कि आज शादियाबाद क्षेत्र के लिए यह खुशी की बात है कि बाजार में मीडिया कार्यालय का उद्घाटन किया गया है सभी मीडिया बंधु आपस में सामंजस्य स्थापित कर निष्पक्ष रूप से जो खबरें हैं लोगों को बीच में प्रसारित करने का कार्य करेंगे। पत्रकार आदित्य कुमार ने कहा कि पत्रकारों से सरकार को आम जनता के प्रति जवाब दे बनाने के लिए रचनात्मक भूमिका निभाना चाहिए।इस बात पर मन चिंतित होता है ,कि हाल के दिनों में पत्रकारिता व्यक्ति केंद्रित आलोचना तक सीमित हो गया है।

See also  Varanasi: धनतेरस पर भक्तों को मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद, 29 अक्टूबर से शुरू होगा पांच दिनों का विशेष दर्शन 

इस बात पर चिंता व्यक्त की कि हाल के दिनों में स्वतंत्र पत्रकारिता व्यक्ति-केंद्रित आलोचना तक सीमित हो गई है, जो सत्यता, तथ्यात्मकता और निष्पक्षता के अपने सार्वभौमिक सिद्धांतों के विपरीत है। कार्यक्रम में सम्मिलित भुडकुडा कोतवाल तारावती यादव, उर्मिला आंख अस्पताल के डायरेक्टर डॉ संतोष गुप्ता , शेरू प्रधान, राकेश सिंह ,उपेंद्र यादव ,डॉ अबुसाद( जनता दांत घर) ,डॉ संजय कुशवाहा (रूप लक्ष्मी हॉस्पिटल), झुन्ना सिंह, डॉ अमरजीत (शिवांगी नेत्र परीक्षण) डॉ कलाम, मुख़्तार, मोनू सोनकर, पत्रकार गिरीश पांडे,पत्रकार अमित उपाध्याय, पत्रकार पुनीत त्रिपाठी,पत्रकार अजित यादव, पत्रकार अजित मोदनवाल, पत्रकार हसन खान, पत्रकार इकरामुल हक सोनू, पत्रकार डॉ शिवलोचन,पत्रकार अंकित दुबे,पत्रकार एमडी आकिब, पत्रकार रामअवध भारद्वाज, पत्रकार गुड्डू सिंह टिका, ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र मिश्रा, पत्रकार सुधाकर पांडे, संचालन शाहिद सिद्दकी ने किया इत्यादि।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *