वाराणसी: व्यापारी 1.55 करोड़ रुपये के गहने लेकर भाग गया। अदालत के आदेश पर आरोपित के खिलाफ चौक थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है।
सिगरा निवासी राहुल सेठ के अनुसार ठठेरी बाजार में उनकी आभूषण की दुकान है। औसानगंज निवासी दीनानाथ सोनी उनसे गहने का लेनदेन करता था। दीननाथ सोनी उनसे 1.55 करोड़ रुपये के गहने लेकर भाग गया है। उसका मोबाइल स्विच्ड आफ है और उसके परिवारवाले भी घर से लापता हैं।
राहुल सेठ ने बताया कि वे दीनानाथ के घर गए और उसके बारे में पूछताछ की तो दीनानाथ के भाइयों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।









