सोनभद्र/ओबरा: छठ पर्व आने वाला है, जिसे देखते हुए नगर पंचायत कर्मियों ने रेणुका नदी के घाटों पर सफाई अभियान तेज कर दिया है। सभासद संजय कनौजिया ने सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए कांटों की सफाई स्वयं खड़े रहकर कराया। दरअसल व्रती महिलाएं और पुरुष घाट तक नंगे पांव आते हैं।
गौरतलब है की बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति द्वारा वर्षों से जगराता का कार्यक्रम कराया जाता है। संस्था के प्रबंधक रामआश्रय बिन्द उर्फ मुन्ना पेंटर ने बताया की इस दिन सूर्य मूर्ति की भी स्थापना की जाती है। जिसे प्रथम दिन सायं और दूसरे दिन प्रातः पूजन करने के बाद इसी रेणुका नदी में प्रवाहित कर दिया जाता है जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहता है। वहीँ आदर्श नगर पंचायत सौरभ ठेकेदार द्वारा पिछले कई वर्षों से लाइट टेंट की सारी व्यवस्था स्वयं देते है।
इस मौके पर विकास कुमार तिवारी, सभासद संजय कनौजिया, नवाज खान, भरत पांडे, दिनेश शर्मा, विनय सिंह, राजू गौड, दादा, नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी, चेयरमैन प्रतिनिधि श्रवण और नगर पंचायत कर्मचारी एवं बाबा भूतेश्वर दरबार मंदिर के सती सेवक गण उपस्थित रहे है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।