Search
Close this search box.

वाराणसी: बकरीद को लेकर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों व सोशल मीडिया पर बढ़ी निगरानी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: जैतपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक होटल में आगामी बकरीद के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। चेतगंज के सहायक पुलिस आयुक्त गौरव कुमार की अध्यक्षता में हुई मीटिंग का मुख्य उद्देश्य त्योहार को सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर समुदाय के बीच समन्वय स्थापित करना था।

बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त ने क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों, धर्मगुरुओं, समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने सभी से अपील की कि शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए बकरीद को शांतिपूर्वक और स्वच्छता के साथ मनाएं।

उन्होंने विशेष रूप से कुर्बानी के बाद जानवरों के अवशेष को खुले में फेंकने से परहेज करने और नगर निगम द्वारा लगाए गए कूड़ेदान कंटेनरों में ही डालने का आग्रह किया। खुले में कुर्बानी, खून बहाना या मांस को सार्वजनिक रूप से लेकर चलने से बचने की सलाह दी गई। साफ-सफाई को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग है, लेकिन नागरिक सहयोग भी जरूरी बताया गया।

यातायात व्यवस्था को लेकर भी सुझाव साझा किए गए और नागरिकों से अनुरोध किया गया कि त्योहार के दौरान सहयोग करें ताकि मार्ग अवरुद्ध न हों और आपसी व्यवस्था बनी रहे। नागरिकों ने भी पानी, बिजली, साफ-सफाई जैसे बुनियादी मुद्दों को बैठक में उठाया, जिस पर समाधान का आश्वासन दिया गया।

एसीपी ने सोशल मीडिया पर अफवाहों से सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि बिना सत्यापन के कोई भी जानकारी साझा न करें। सभी धर्मों का सम्मान करना हमारी सांस्कृतिक पहचान है और इसे बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। बैठक में थाना जैतपुरा के चौकी प्रभारी, दारोगा, उपनिरीक्षक, कांस्टेबल सहित समाज सेवा सोसायटी के वालंटियर, स्थानीय सभासद एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें