
वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता व सात बार विधायक रहे श्यामदेव राय चौधरी “दादा” के त्रयोदशाह में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। अजय राय लखनऊ से सीधे वाराणसी पहुंचे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं संग दादा के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
अजय राय ने अपने संबोधन में दादा के निधन को अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि दादा संघर्ष और सादगी के प्रतीक थे। काशी का बनारसीपन उनके जीवन में सदैव जीवंत रहा। उनके साथ मेरे कई संघर्ष, यादें और विधानसभा में पांच बार का साथ रहा। दादा और काशी एक-दूसरे के पर्याय थे।
उन्होंने आगे कहा कि दादा का जनता से लगाव और जनता का उनके प्रति स्नेह अद्वितीय था। वरिष्ठ नेता और लोकप्रिय जनप्रतिनिधि के रूप में दादा की रिक्तता कभी पूरी नहीं हो सकेगी। अजय राय ने बाबा विश्वनाथ से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, ओमप्रकाश ओझा, विश्वनाथ कुँवर, आशिष गुप्ता, अब्दुल हमीद डोडे, किशन यादव, नवीन सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।