गाजीपुर: सैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रावल गांव से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। गांव की 17 वर्षीय मासूम बेटी मानसी पाल ने सोमवार की रात को संदिग्ध हालात में अपनी जान गंवा दी। बताया जा रहा है कि रात करीब 11 बजे उसका शव गांव के सामने रेलवे ट्रैक पर मिला। यह दृश्य देखकर पूरे गांव में मातम पसर गया।

मानसी, तूफानी पाल की इकलौती बेटी थी और परिवार की आंखों का तारा। मां-बाप ने कभी सोचा भी नहीं था कि जो बच्ची उनके सारे सपने थी, वो इस तरह एक रात में हमेशा के लिए उन्हें छोड़ चली जाएगी। परिवार का कहना है कि रात में सबने साथ बैठकर खाना खाया और मानसी भी हमेशा की तरह सोने चली गई। किसी को भनक तक नहीं लगी कि कब वह कमरे से बाहर गई या किसी ने उसे जबरदस्ती बाहर निकाला।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों की चीख-पुकार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। हर कोई यही कह रहा था “ऐसी भोली सी बच्ची आखिर क्यों ऐसा कदम उठाएगी?” कुछ लोगों को शक है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि किसी बड़ी साजिश का नतीजा हो सकती है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब पूरे गांव की नजर उस रिपोर्ट पर टिकी है, जो तय करेगी कि ये मौत दुखद हादसा है या किसी दरिंदे की करतूत।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।