
गाजीपुर: परमवीर चक्र विजेता शहीद अब्दुल हमीद के क्षतिग्रस्त मुख्य द्वार के नवनिर्माण की मांग को लेकर युवा समाजसेवी व ग्राम सभा रामपुर पतारी से ग्राम प्रधान पद के भावी प्रत्याशी अंकित कुमार गुप्ता ने अपने समर्थकों युवा समाज सेवी नागेंद्र कुमार ( भावी प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य ) और अरविंद कुमार के साथ गाजीपुर के जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा।
समाजसेवी और उनके समर्थकों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया और मांग किया की राष्ट्र के वीर सपूत शहीद अब्दुल हमीद के सम्मान में बना यह द्वार किसी अज्ञात बहन के टक्कर से विगत कुछ दिनों से क्षतिग्रस्त अवस्था में है, जिसे जल्द से जल्द पुनर्निर्मित किया जाए।
पत्रक सौंपने के दौरान समाजसेवी ने कहा कि यह द्वार न केवल शहीद अब्दुल हमीद की वीरता का प्रतीक है, बल्कि जिले के लिए भी गर्व की बात है। इसके क्षतिग्रस्त होने से लोगों में असंतोष है, और प्रशासन को इसे प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द नवनिर्माण की दिशा में कदम उठाना चाहिए।
इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और समाजसेवी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में उचित कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही पुनर्निर्माण कार्य शुरू होगा।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।