
सिद्धार्थनगर: सिद्धार्थ तथागत कला साहित्य संस्थान के द्वारा 9वें वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय तथागत सृजन सम्मान समारोह एवं “वर्तमान हिन्दी लेखन की दिशा एवं दशा” विषय पर एक भव्य विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार एवं आयकर आयुक्त गोरखपुर अमलेन्दु नाथ मिश्र रहे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार एवं जिला न्यायाधीश, सिवान, बिहार प्रतिभा चौहान, वरिष्ठ साहित्यकार एवं सांसद काठमांडू, नेपाल डॉ. रेखा यादव, पूर्व चैयरमैन, मिरिक, दार्जिलिंग डॉ. कमला तमांङ एवं रतन सेन डिग्री कॉलेज, बाँसी, सिद्धार्थनगर के सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हंसराज कुशवाहा रहे।

इस कार्यक्रम में विभिन्न साहित्यकारों द्वारा लिखित पुस्तकों का लोकार्पण किया गया। जिसमें डॉ. राजेंद्र परदेसी की पुस्तक ‘चयनित कथाहरू’ एवं डॉ. रेखा यादव की पुस्तक ‘धीरे से’ प्रमुख रहीं। इसमें डॉ. हंसराज कुशवाहा द्वारा स्वरचित काव्य रचना ‘कैसे कहें हम पत्रकारिता?’ का भी लोकार्पण किया गया। इस अंतर्राष्ट्रीय समारोह में डॉ. कुशवाहा को कला, साहित्य एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उनके अविस्मरणीय अवदान हेतु ‘अन्तर्राष्ट्रीय तथागत विशिष्ट सृजन सम्मान’ से सम्मानित किया गया।

डॉ. कुशवाहा को उनके समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए इससे पूर्व भी भागीरथ अवार्ड जैसे सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। डॉ. कुशवाहा को यह सम्मान मिलने पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. राजेंद्र परदेसी, वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ. भास्कर शर्मा, डॉ. रेखा यादव सांसद, काठमांडू ने, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के सहायक निदेशक डॉ. रघुवीर शर्मा, साहित्य अकादमी की सदस्य अमृता राणा ने बधाई दी।
इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की साहित्यकार बेबी कारफरमा एवं अशोक रोका, नेपाल के साहित्यकार आकाश अधिकारी एवं दिवाकर भट्टराई, दार्जिलिंग की अमला सुब्बा एवं पवित्र राई, सिक्किम की लुइस विष्ट एवं ललित लोहार, बिहार के पंकज कुमार, रतन सेन डिग्री कॉलेज के डॉ. अरविन्द कुमार मौर्य, डॉ. विकास सिंह, डॉ. मनीष कुमार भारती, पुस्तकालयाध्यक्ष राजेश शर्मा, डॉ. देवेंद्र प्रसाद, डाॅ. मनोज कुमार सोनकर, वचनेश मौर्य, गोविंद मौर्य आदि ने भी शुभकामनायें दी।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।